ट्रोलिंग के बाद आयशा टाकिया ने डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट
एक्ट्रेस आयशा टाकिया एक समय सुपरहिट फिल्मों में नजर आई थीं। सलमान खान के साथ फिल्म 'वांटेड' से उन्हें अटेंशन मिली। इससे पहले उन्होंने 'दिल मांगे मोर', 'टार्जन द वंडर कार', 'डोर', 'पाठशाला' समेत कई फिल्मों में काम किया था लेकिन शादी के बाद आयशा फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। कुछ साल पहले वह प्लास्टिक सर्जरी को लेकर चर्चा में थीं। अब एक बार उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है और इसी के चलते ट्रोल हो रही है।
आयशा टाकिया की प्लास्टिक सर्जरी गलत हो गई सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। सर्जरी की वजह से उनके चेहरे में काफी बदलाव आ गया है। उनकी आंखें, होंठ, सब कुछ अलग ही दिखता है। उनके सूजे हुए चेहरे को देखकर फैंस दुखी हैं। कल आयशा ने साड़ी में अपनी फोटो शेयर की थी। इसमें उनका चेहरा बेहद अजीब लग रहा था। इसके बाद वह ट्रोल हो गयी और आखिरकार तंग आकर उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट दिया गया है।
आयशा आखिरी बार 2011 में फिल्म 'मॉड' में नजर आई थीं। उन्होंने 2009 में फरहान आजमी से शादी की। फरहान आज़मी अबू आज़मी के बेटे हैं। आयशा का एक बेटा भी है। कुछ महीने पहले उन्हें बेटा के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था।
----------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।