फिल्म 'सालार' की कमाई में औसतन आई गिरावट
साउथ फिल्मों को देखने में पूरे भारत का दर्शक दिलचस्पी रखता है। साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। अब इस फिल्म की कमाई में औसतन गिरावट दिख रही है।
सालार के मेकर्स के मुताबिक फिल्म ने अब तक 625 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 1 जनवरी को फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। फिल्म ने सिर्फ 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 360.77 करोड़ रुपये की कमाई की है। 1 जनवरी को फिल्म की कमाई में 48 फीसदी की गिरावट आई है।
सैकनिलक एंटरटेनमेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की फिल्म 'सालार' ने रिलीज के पहले दिन 90.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी तरह फिल्म ने दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05 करोड़, चौथे दिन 46.3 करोड़, पांचवें दिन 24.9 करोड़, छठे दिन 15.6 करोड़, सातवें दिन 12.1 करोड़, आठवें दिन 9.62 करोड़, 12.55 दसवें दिन करोड़ और दसवें दिन 14.50 करोड़ और ग्यारहवें दिन 15 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने कुल 360 करोड़ रुपये की कमाई की है।
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार, शाहरुख खान अभिनीत ''डंकी'' के एक दिन बाद रिलीज़ हुई। हालांकि, कमाई के मामले में सालार टॉप पर नजर आ रही है। निर्देशक प्रशांत नील के लिए सालार बेहद अहम फिल्म है। इससे पहले वह रॉकिंग स्टार यश के साथ ''केजीएफ चैप्टर 1'' और ''केजीएफ चैप्टर 2'' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में कर चुके हैं। ये दोनों ही फिल्में कमाई के मामले में ब्लॉकबस्टर रहीं। अब ''सालार'' भी उनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल होगी। सालार में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद और रामचंद्र राजू प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।