दर्शको को मिला 'सरफिरा' ऑफर, मुफ्त मिलेंगे चाय और दो समोसे
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की हाल ही में फिल्म 'सरफिरा' 12 जुलाई को रिलीज हुई है। इस साल अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके बाद सभी का ध्यान अक्षय की 'सरफिरा' पर था। अनुमान लगाया गया था कि 'सरफिरा' अच्छी कमाई करेगी, लेकिन 'सरफिरा' के भी फ्लॉप होने के संकेत दिख रहे हैं। इसलिए लोगों को थिएटर तक लाने के लिए टिकट के साथ एक खास ऑफर भी रखा गया है।
अक्षय कुमार की 'सराफिरा' पर खास ऑफर
मशहूर मल्टीप्लेक्स चेन INOX ने दर्शकों के लिए एक खास ऑफर की घोषणा की है। ऑफर यह है कि दर्शकों को टिकट के साथ एक चाय और दो समोसे बिल्कुल मुफ्त मिलेंगे। इतना ही नहीं, ऑर्डर के साथ आपको फिल्म का स्पेशल मर्चेंडाइज भी मुफ्त मिलेगा।
अक्षय कुमार की 'सराफिरा' की कमाई
'सरफिरा' का बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन रहा। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन कलेक्शन में थोड़ा सुधार हुआ और फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म ने अब तक 6.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब इस खास ऑफर से 'सरफिरा' को होगा फायदा या नहीं? ये आने वाले दिनों में पाता चलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।