फिल्म 'एनिमल' को लेकर अरशद वारसी का बड़ा बयान

फिल्म 'एनिमल' को लेकर अरशद वारसी का बड़ा बयान
WhatsApp Channel Join Now
फिल्म 'एनिमल' को लेकर अरशद वारसी का बड़ा बयान


रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने दुनिया भर में 800 करोड़ से ज्यादा और भारत में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। अरशद वारसी ने भी फिल्म और खासकर रणबीर के काम की तारीफ की, लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद ऐसी किसी फिल्म में काम करने को लेकर संशय जाहिर किया है।

अरशद वारसी ने कहा, “जब इंद्र कुमार ने मुझसे फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ के लिए पूछा तो मैंने मना कर दिया। मुझे वास्तव में इस तरह की सेक्स कॉमेडी फिल्में पसंद नहीं हैं, मैं उन्हें देखना नहीं चाहता, वे मजेदार हैं लेकिन मैं ऐसी फिल्में नहीं करना चाहता। एक दर्शक के तौर पर मैं उस फिल्म को खुशी-खुशी देख सकता हूं, लेकिन एक अभिनेता के तौर पर मैं ऐसा नहीं कर सकता। जैसे मुझे पॉर्न देखना पसंद है, लेकिन उसमें काम करना नहीं, बिल्कुल यही स्थिति है।”

ऐसे में भविष्य में अरशद वारसी का संदीप रेड्डी वांगा के साथ ‘एनिमल’ जैसी फिल्म में नजर आना लगभग नामुमकिन है। अरशद और संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ ने हाल ही में 20 साल पूरे किए। इस फिल्म ने अरशद को असली पहचान दिलाई। फैंस तीसरे एपिसोड में मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी को फिर से देखना चाहते हैं। अरशद ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा है कि दर्शकों की ये चाहत जल्द ही पूरी हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story