अर्पिता खान को बचपन में झेलना पड़ा रंगभेद, पति आयुष शर्मा का ट्रोल्स को करारा जवाब

अर्पिता खान को बचपन में झेलना पड़ा रंगभेद, पति आयुष शर्मा का ट्रोल्स को करारा जवाब
WhatsApp Channel Join Now
अर्पिता खान को बचपन में झेलना पड़ा रंगभेद, पति आयुष शर्मा का ट्रोल्स को करारा जवाब


अर्पिता खान को बचपन में झेलना पड़ा रंगभेद, पति आयुष शर्मा का ट्रोल्स को करारा जवाब


सलमान खान की बहन अर्पिता खान को लोग हमेशा उनके सांवले रंग और वजन के लिए चिढ़ाते रहे हैं। उनकी 2014 में आयुष शर्मा के साथ शादी हुई। उनके एक बेटा और एक बेटी है। बीच में अफवाहें उड़ीं कि आयुष ने उससे सिर्फ पैसों के लिए शादी की थी लेकिन इन सभी चर्चाओं पर आयुष शर्मा ने जवाब देकर सबकी बोलती बंद कर दी है।

एक इंटरव्यू में आयुष ने कहा, “अर्पिता ने मुझे बताया कि बचपन में सब लोग उसे ‘काली’ कहकर बुलाते थे लेकिन वह उन्हें नजर अंदाज कर देती थी। क्या हमारे देश में हर कोई गोरा है? मैं हिमाचल से हूं, इसलिए मेरा रंग गोरा है लेकिन अगर किसी की त्वचा काली है तो इसमें गलत क्या है? किस बात के लिए एक स्किन के कलर के पीछे लोग हाथ धोकर पड़ जाते हैं? सोचने की बात है।”

आयुष को लेकर भी कई अफवाहें फैलीं है। इस पर उन्होंने कहा, “मैं एक राजनीतिक परिवार से आता हूं। मेरे पिता एक राजनेता हैं। वह हमेशा मेरे पीछे खड़े रहते हैं। मुझे पैसे की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। ऐसी कई अफवाहें थीं कि मुझे अपनी शादी में हीरे की शेरवानी मिली थी और खान परिवार ने मुझे दहेज के रूप में एक बेंटले कार दी। आयुष शर्मा ने मजाक में कहा कि वे आज भी इतने महंगे तोहफों का इंतजार कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story