एक्टर अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड से की सगाई
फिल्म 'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता के बीच अभिनेता अर्जुन रामपाल की निजी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से साथ रह रहे अर्जुन और उनकी मॉडल गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दे दिया है। करीब छह साल तक डेटिंग करने के बाद अर्जुन ने खुद से 15 साल छोटी गैब्रिएला से सगाई कर ली है। इस बात का खुलासा खुद अर्जुन ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में किया।
रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपने पॉडकास्ट 'चैप्टर 2' का ट्रेलर शेयर किया, जिसमें अर्जुन और गैब्रिएला अपनी लव स्टोरी, रिश्ते और परिवार को लेकर खुलकर बातचीत करते नजर आए। ट्रेलर में गैब्रिएला कहती हैं, हमने अभी शादी नहीं की है, लेकिन कौन जानता है? इसी दौरान अर्जुन सभी को चौंकाते हुए कहते हैं, हमने सगाई कर ली है और इसका खुलासा हमने आपके शो में किया है।
प्यार पर गैब्रिएला की सोच
प्यार को लेकर बात करते हुए गैब्रिएला ने कहा कि अक्सर रिश्तों में प्यार शर्तों के साथ जुड़ा होता है, लेकिन माता-पिता बनने के बाद यह पूरी तरह निःस्वार्थ हो जाता है। उनके मुताबिक, बच्चों के साथ प्यार बिना किसी अपेक्षा के होता है और यही असली प्रेम की पहचान है।
आकर्षण से आगे बढ़ा रिश्ता
गैब्रिएला ने साफ किया कि उनका रिश्ता सिर्फ बाहरी आकर्षण तक सीमित नहीं है। वहीं अर्जुन ने भी मुस्कुराते हुए माना कि शुरुआत में वह गैब्रिएला की खूबसूरती से आकर्षित हुए थे, लेकिन समय के साथ इस रिश्ते में समझ, गहराई और भावनात्मक जुड़ाव आ गया।
अर्जुन रामपाल का परिवार
अर्जुन और साउथ अफ्रीका की मॉडल व फैशन डिजाइनर गैब्रिएला साल 2018 से साथ हैं। उनके दो बेटे हैं, एरिक (जन्म 2019) और आरव (जन्म 2023)। इससे पहले अर्जुन की शादी सुपरमॉडल मेहर जेसिया से हुई थी, जिनसे उनकी दो बेटियां माहिका और मायरा हैं। साल 2018 में अर्जुन और मेहर ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

