मैदान की स्क्रीनिंग पर अर्चना गौतम को इवेंट से किया बाहर
अजय देवगन की ‘मैदान’ 11 मई को रिलीज हो रही है। इसमें उन्होंने एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग में मनोरंजन जगत की कई मशहूर हस्तियां उपस्थित हुईं। बोनी कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया तो स्क्रीनिंग के लिए जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर भी पहुंचे। बिग बॉस फेम मन्नारा चोपड़ा, अर्चना गौतम भी मौजूद रहीं। स्क्रीनिंग से पहले पैपराजी के लिए पोज़ देते समय अर्चना गौतम को एक महिला सुरक्षा गार्ड ने बाहर खींच लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है।
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ की स्क्रीनिंग कल धूमधाम से की गई। ‘बिग बॉस-16’ फेम अर्चना गौतम भी इस इवेंट में पहुंचीं। वह व्हाइट क्रॉप टॉप, ब्लू कलर के शॉट्स, स्पोर्ट्स शूज में आईं। कैमरे के सामने पोज देते समय एक महिला सुरक्षा गार्ड आई और अर्चना का हाथ पकड़कर बाहर ले गई तो सभी हैरान रह गए। यहां तक कि पैपराजी को भी आश्चर्य हुआ कि आखिर अर्चना को इस तरह बाहर क्यों ले जाया जा रहा है। यह भी चर्चा शुरू हो गई कि क्या अर्चना को आमंत्रित ही नहीं किया गया था। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।
मैदान की स्क्रीनिंग के दौरान सभी आमंत्रित लोगों को एक विशेष प्रकार का बैंड दिया गया था। बस इस बैंड को दिखाकर मशहूर हस्तियों के लिए थिएटर में प्रवेश मिल गया लेकिन अर्चना बिना बैंड के पैपराजी के सामने पोज दे रही थीं तो महिला सुरक्षा गार्ड ने उन्हें बाहर ले गई। बाद में बैंड देकर ही उन्हें प्रवेश दिया गया।
अर्चना गौतम ‘बिग बॉस-16’ के कारण सुर्खियों में आईं। वह बिग बॉस में शिव ठाकरे की मंडली का भी हिस्सा थीं। इसके बाद उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिस्सा लिया। लेकिन अब चर्चा है कि अर्चना के पास कोई काम नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।