अरबाज खान ने शादी के बाद पहले जन्मदिन पर पत्नी शूरा खान को दीं शुभकामनाएं
बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी और शूरा खान की एक नई तस्वीर शेयर की और उन्हें शादी के बाद पहले जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अरबाज 24 दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी के बंधन में बंध गए। निकाह अरबाज की बहन अर्पिता खान के मुंबई स्थित घर पर आयोजित किया गया था। तब से नवविवाहित जोड़े को अक्सर मुंबई में बाहर देखा जाता है।
तस्वीर में अरबाज खान को सफेद रंग में ट्विनिंग करते हुए शूरा खान को करीब से पकड़े हुए देखा जा सकता है। अरबाज ने जन्मदिन के पोस्ट में उल्लेख किया कि वह उनके साथ बूढ़े होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपनी पहली डेट से ही पता था कि वह अपना शेष जीवन मेकअप आर्टिस्ट के साथ बिताने जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।