अरबाज खान ने बताया कैसा है भाई सलमान खान के साथ उनका रिश्ता
बॉलीवुड में खान परिवार हमेशा खबरों में रहता है। सलमान खान और अरबाज खान एक-दूसरे के साथ बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों भाइयों ने साथ में फिल्मों में काम किया है और अक्सर पार्टी में भी एक- साथ दिखाई देते हैं। तीनों भाइयों में सलमान खान, अरबाज और सोहेल के बीच बॉन्डिंग हमेशा झलकती है। लेकिन असल में ये तीनों एक दूसरे से रोज बात नहीं करते है। अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान संग अपने रिश्तों पर बात की है।
अरबाज खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान के साथ अपने रिश्ते पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। जब हम छोटे थे तो हम साथ रहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हम रोज बात नहीं कर पाते। जब कोई मुसीबत में होता है तो हम एक-दूसरे के लिए खड़े हो जाते हैं।
उन्होंने कहा, मुसीबत के समय परिवार के बाकी लोग हमें निराश कर सकते हैं, लेकिन हम भाई एक-दूसरे को कभी निराश नहीं करते। हम एक-दूसरे के पीछे खड़े हैं। मैं सलमान की आर्थिक मदद नहीं कर सकता लेकिन मैं उसे इमोशनल सपोर्ट दे सकता हूं। सलमान को जब भी हमारी जरूरत होती है या हमें सलमान की जरूरत होती है वह हमारे साथ खड़े रहते हैं। हम अब ज्यादातर साथ नजर नहीं आते और ज्यादा बात भी नहीं करते, लेकिन उन्हें अगर यह पता है कि मैं किसी मुसीबत में हूं तो वह हमेशा साथ खड़े रहते हैं।
अरबाज खान ने हाल ही में शूरा से शादी की है। उन्होंने रवीना टंडन के साथ ''पटना शुक्ला'' सीरीज भी बनाई थी, लेकिन सोहेल खान बॉलीवुड से दूर हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।