रहमान व प्रभुदेवा 24 साल बाद साथ आए, मिलकर बनाएंगे धमाकेदार फिल्म

रहमान व प्रभुदेवा 24 साल बाद साथ आए, मिलकर बनाएंगे धमाकेदार फिल्म
WhatsApp Channel Join Now
रहमान व प्रभुदेवा 24 साल बाद साथ आए, मिलकर बनाएंगे धमाकेदार फिल्म


रहमान व प्रभुदेवा 24 साल बाद साथ आए, मिलकर बनाएंगे धमाकेदार फिल्म


चेन्नई (तमिलनाडु), 23 मार्च (हि.स.)। भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय संगीतकार एआर रहमान और अभिनेता-कोरियोग्राफर प्रभुदेवा की जोड़ी 24 साल के बाद एक साथ काम करने के लिए तैयार है। इस जोड़ी ने कदलन, लव बर्ड्स, मिस्टर रोमियो और मिनसारा कनावु जैसी फिल्मों में काम किया था, जिसमें प्रभुदेवा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

दोनों के एक साथ आने के बारे में बात करते हुए फिल्म निर्देशक मनोज एनएस ने बताया कि एआर रहमान और प्रभुदेवा दोनों के साथ उनका अच्छा समीकरण रहा है। वे एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं जो दर्शकों को खुशी दे। उनके मुताबिक यह एक शानदार अनुभव रहने वाला है।

फिल्म की शूटिंग मई से शुरू होगी और यह फिल्म 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ आर. बी. चौधरी/संजीव

Share this story