विराट कोहली के 50वें शतक के बाद अनुष्का शर्मा का खास पोस्ट

विराट कोहली के 50वें शतक के बाद अनुष्का शर्मा का खास पोस्ट
WhatsApp Channel Join Now
विराट कोहली के 50वें शतक के बाद अनुष्का शर्मा का खास पोस्ट


विराट कोहली के 50वें शतक के बाद अनुष्का शर्मा का खास पोस्ट


भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 सेमीफाइनल का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। इस मैच में विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे शतकों का अर्धशतक पूरा किया। विराट की परफॉर्मेंस के बाद अनुष्का ने उनके लिए खास पोस्ट किया।

अनुष्का ने विराट की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, आप वास्तव में भगवान का एक उपहार हैं। भगवान सर्वश्रेष्ठ लेखक हैं! मैं भगवान की बहुत आभारी हूं कि मुझे आपका प्यार मिला, मैंने आपको दिन-ब-दिन मजबूत होते देखा और आपकी सभी इच्छाएं पूरी हुईं। आप हमेशा अपने और खेल के प्रति ईमानदार रहे हैं।”

इतना ही नहीं, अनुष्का ने इस मैच में 7 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी के लिए भी एक स्टोरी लिखी है। उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ फोटो शेयर करते हुए ताली बजाने वाली इमोजी पोस्ट की।

भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story