अनुराग कश्यप ने कंगना रनौत को बताया बेहतरीन अभिनेत्री

WhatsApp Channel Join Now
अनुराग कश्यप ने कंगना रनौत को बताया बेहतरीन अभिनेत्री




अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा, “एक अभिनेत्री के रूप में वह बेहतरीन हैं, लेकिन उनकी अन्य समस्याएं भी हैं। हाल ही में अनुराग कश्यप और एक्टर जीशान अय्यूब ने एक साथ एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में जब जीशान ने कंगना को लेकर बयान दिया, तो अनुराग ने उन्हें टोकते हुए कंगना के बारे में अपनी राय रखी।

जीशान ने इंटरव्यू के दौरान कहा, “एक समय था जब कंगना ने एक एक्ट्रेस के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन की थी।” जैसे ही उन्होंने यह कहा, “अनुराग ने उन्हें टोकते हुए कहा, वह एक महान अभिनेत्री हैं। वह काम के प्रति बहुत ईमानदार है, लेकिन उसकी अन्य समस्याएं भी हैं। जब उसकी प्रतिभा की बात आती है, तो कोई भी उससे यह प्रतिभा छीन नहीं सकता।”

अनुराग कश्यप और कंगना रनौत ने 2013 की हिट फिल्म ‘क्वीन’ में साथ काम किया था। इसका निर्देशन फैंटम फिल्म्स ने किया था, जिसके सह-स्वामित्व अनुराग कश्यप थे। जीशान अय्यूब एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप के साथ शामिल हुए थे। उन्होंने कंगना रनौत के साथ ‘तनु वेड्स मनु’ (2011), ‘रिटर्न्स’ (2015) और ‘मणिकर्णिका’ (2019) में काम किया।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

Share this story