फिल्म 'डंकी' का एक और गाना 'ओ माही...' रिलीज
शाहरुख खान और तापसी की फिल्म ‘डंकी’ का एक और गाना ‘ओ माही...’ रिलीज हो गया। यह फिल्म ‘डंकी’21 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है। यह गाना मधुर ट्रैक हार्डी और मनु के किरदारों के बीच निस्वार्थ प्यार की ताकत बयां करता है। अरिजीत सिंह की दीवाना कर देने वाली आवाज और म्यूजिक उस्ताद प्रीतम की खूबसूरत रचना, पोएटिक इरशाद कामिल के लिखे गए गीत के दिल को छूने वाले शब्द और वैभवी मर्चेंट की शानदार कोरियोग्राफी इसमें देखने को मिलेगी।
यह गाना खूबसूरत रेगिस्तानी इलाकों की पृष्ठभूमि पर फिल्माया गया है, जो हार्डी और मनु के बीच के एवरग्रीन रोमांस का प्रतीक है। साथ ही उनकी ट्रांसफॉर्मेटिव यात्रा के संघर्षों को भी दर्शाती है। विजुअल मूल रूप से लीरिक्स और धुन को कॉम्प्लीमेंट करते हैं, जिससे एक सिनेमाई अनुभव बनता है, जो देखने में शानदार भी है और इमोशनली भी दिलों को छू लेता है।
फिल्म डंकी के ड्रॉप सीरीज की शुरुआत शाहरुख खान के जन्मदिन पर डंकी ड्रॉप 1 से हुई, इसके बाद डंकी ड्रॉप 2 में अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज में गाना ''लुट पुट गया'' आया। डंकी ड्रॉप 3 सोनू निगम की आवाज में ''निकले थे कभी हम घर से'' के साथ दिलों को जीत रहा है, जो घर से दूर होने की भावनाओं को दर्शाता है। डंकी ड्रॉप 4 में ट्रेलर रिलीज किया गया। अब, डंकी ड्रॉप 5 इस प्यार की कहानी में एक और परत जोड़ गई है। यह दर्शकों को दीवाना करने का वाला है।
फिल्म ‘डंकी’ की कास्ट शानदार है, जिसमें शाहरुख खान के साथ सुपरटैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने किरदार निभाए हैं। जीओ स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति और राजकुमार हिरानी और गौरी खान की निर्मित और अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने लिखी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।