सुशांत सिंह राजपूत 'पीके' के किसिंग सीन देखकर असहज हुईं थीं अंकिता लोखंडे

सुशांत सिंह राजपूत 'पीके' के किसिंग सीन देखकर असहज हुईं थीं अंकिता लोखंडे
WhatsApp Channel Join Now
सुशांत सिंह राजपूत 'पीके' के किसिंग सीन देखकर असहज हुईं थीं अंकिता लोखंडे


पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों 'बिग बॉस-17' में नजर आ रही हैं। 39 साल की इस एक्ट्रेस ने अपने पति विक्की जैन के साथ शो में हिस्सा लिया है। इस शो में अंकिता लोखंडे को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसके चलते अंकिता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस शो में अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। सुशांत की मौत के बाद अंकिता अक्सर उनके बारे में बात करती रहती हैं और उनके साथ अपनी यादें शेयर करती रहती हैं।

बिग बॉस के प्रतियोगी अभिषेक कुमार के साथ अपने रिश्ते पर टिप्पणी करते हुए अंकिता ने सुशांत के साथ अपनी यादें शेयर कीं। 'बिग बॉस-17' के नए एपिसोड में अंकिता ने सुशांत के साथ एक ऐसी ही एक और याद के बारे में खुलासा किया कि सुशांत चाहते थे कि मैं 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'पीके' में उनके इंटीमेट किसिंग सीन अकेले देखें, इसके लिए सुशांत ने खासतौर पर मेरे लिए पूरा थिएटर बुक किया था। अंकिता ने कहा, 'उन्हें पता था कि मैं उनके इंटिमेट सीन देखकर काफी असहज हो सकती हूं। जब वे दृश्य मेरे सामने आए तो मैं इतना क्रोधित हो गयी कि मेरे नाखून सचमुच सीट के हैंडल में गड़ गए थे। फिल्म ख़त्म होने के बाद जब मैं वापस आयी तो बहुत रोयी। बाद में जब सुशांत और अंकिता करीब आने की कोशिश करते थे तो अंकिता को फिल्म में उनके इंटीमेट सीन दिखाई देते थे। अंकिता ने कहाकि मैं अपने दिमाग में उन्हीं सीन्स के बारे में सोचती रहती थी और फिर मैं सुशांत को अपने से दूर कर देती थी। अपने बॉयफ्रेंड को किसी दूसरी लड़की को किश करते हुए देखना बहुत अजीब है।

बिग बॉस के घर में मौजूद अन्य प्रतियोगियों ने उनसे पूछा कि क्या सुशांत ने इसके लिए उनसे अनुमति ली थी? इसका जवाब देते हुए अंकिता ने कहा, 'मैं किसी के करियर के आड़े नहीं आती हूं, लेकिन अपने बॉयफ्रेंड को दूसरी लड़की को किस करते देखना हजम नहीं होता। यहां तक कि 'पीके' के सीन देखकर भी मुझे चक्कर आने लगे थे।' अंकिता ने सुशांत से ब्रेकअप की बात भी दो साल तक सभी से छुपाकर रखी। अंकिता को कई सालों से उम्मीद थी कि शायद वह उनकी जिंदगी में वापस आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

Share this story