पैपराजी पर भड़कीं अंकिता लोखंडे, वीडियो वायरल
फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' आज मार्च सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रणदीप हुड्डा अभिनीत इस फिल्म में अंकिता लोखंडे ने भी अहम भूमिका निभाई है। हाल ही में एक्टर्स के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस कार्यक्रम में कई कलाकार शामिल हुए।
हाल ही में 'बिग बॉस' में नजर आईं अंकिता ने इस स्क्रीनिंग के लिए शो के कुछ कंटेस्टेंट्स को इनवाइट किया था। अंकिता बिग बॉस के प्रतियोगी अभिषेक कुमार और फ़िरोजा के साथ स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। जब तीनों एक साथ थिएटर की ओर जा रहे थे तो पैपराजी ने उनका पीछा किया। कुछ ने कहा, चलो अंदर चलें। जैसे ही पैपराज़ी अंदर जाने वाले थे, अंकिता ने उन्हें रोका और कहा, तुम बाहर जाओ, अंदर एक फिल्म चल रही है और तुम इस तरह अंदर आकर गलत कर रहे हो, कुछ तो समझो।
अंकिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंकिता पैपराजी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस पर फैंस ने अंकिता का बचाव करते हुए ''अंकिता सही बात कर रही हैं'', ''अंकिता अपनी जगह सही हैं'', जैसे कई कमेंट्स किए हैं।
वहीं, अंकिता के काम के बारे में बात करें तो अंकिता की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' रिलीज हो गई है। यह फिल्म विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में अंकिता ने वीर सावरकर की पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन, सह-लेखन और सह-निर्माता रणदीप हुड्डा हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।