ऋतिक से तारीफ सुनकर भावुक हुए अनिल कपूर

ऋतिक से तारीफ सुनकर भावुक हुए अनिल कपूर
WhatsApp Channel Join Now


ऋतिक से तारीफ सुनकर भावुक हुए अनिल कपूर


ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ का दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। ऋतिक हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे और अनिल कपूर की खूब तारीफ की। ये सुनकर अनिल कपूर भावुक हो गए।

मीडिया से बात करते हुए ऋतिक ने कहा, “मैं फिल्म सेट पर अनिल कपूर को देखकर बड़ा हुआ हूं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। फाइटर में अनिल सर का एक सीन था। उन्होंने इसे इतने दमदार तरीके से परफॉर्म किया कि मैं दंग रह गया। मैं गया और बाद में उनसे कहा कि आपने बहुत अच्छा सीन दिया है। यह सुनकर उनकी आंखों में आंसू आ गए। आज भी वह हर सीन में अपनी जान डाल देते हैं। उनकी परफॉर्मेंस देखकर मेरा मन करता है कि एक बार उनका असिस्टेंट बन जाऊं।”

जब ऋतिक यह कह रहे थे तो बगल में बैठे अनिल कपूर की आंखों में आंसू आ गए। ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में ऋतिक, अनिल और दीपिका के साथ-साथ करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबेरॉय भी हैं। रितिक और दीपिका पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story