अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा को गिफ्ट किया जुहू में एक आलीशान बंगला

अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा को गिफ्ट किया जुहू में एक आलीशान बंगला
WhatsApp Channel Join Now
अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा को गिफ्ट किया जुहू में एक आलीशान बंगला


महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा को जुहू में एक आलीशान बंगला तोहफे में दिया है। इस बंगले की कीमत करोड़ों रुपये है। अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में तीन आलीशान बंगले हैं, जिनमें से एक उन्होंने अपनी बेटी को दे दिया है।

अमिताभ बच्चन और पत्नी जया बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता नंदा को मुंबई के जुहू में एक बंगला ''प्रतीक्षा'' गिफ्ट किया है। विट्ठलनगर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी का यह बंगला 774 वर्ग मीटर और 890.47 वर्ग मीटर के दो प्लॉट में फैला हुआ है। कुल लागत करीब 50.63 करोड़ रुपये है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों भूखंडों के दस्तावेजों पर 8 नवंबर को हस्ताक्षर किए गए थे और पंजीकरण के लिए 50.65 लाख रुपये का स्टांप शुल्क का भुगतान किया गया है। जुहू स्थित यह बंगला अब श्वेता बच्चन के नाम पर है। श्वेता बच्चन नंदा एक कुशल लेखिका और उद्यमी हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा बिकने वाला उपन्यास ''पैराडाइज टावर्स'' लिखा है। उनके दो बच्चे हैं नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा।

अमिताभ बच्चन अपने करियर की शुरुआत में कई सालों तक अपने परिवार के साथ ''प्रतीक्षा'' में रहे। इसके अलावा जुहू में उनके ''जलसा'' और ''जनक'' नाम से दो बंगले हैं। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ ''जलसा'' बंगले में रहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story