धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन

WhatsApp Channel Join Now
धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन


बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे अमिताभ बच्चन और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की दोस्ती दशकों पुरानी रही है। फिल्म 'शोले' में जय-वीरू की उनकी जोड़ी आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के सेट पर अमिताभ बच्चन ने अपने करीबी दोस्त धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक अंदाज़ में उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने उनसे जुड़ा खास और यादगार किस्सा शेयर किया, जिसका वीडियो शो के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर जारी किया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है।

'केबीसी 17' के मंच पर फिल्म 'इक्कीस' की टीम प्रमोशन के लिए पहुंची थी, जिसमें निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ अभिनेता अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत भी शामिल थे। बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन को 'शोले' के दिनों की याद आ गई। उन्होंने बताया कि फिल्म के एक भावुक दृश्य में पर्दे पर दिख रही पीड़ा असल में वास्तविक थी। अमिताभ ने कहा कि धरमजी न सिर्फ बड़े हीरो थे, बल्कि पहलवान भी थे और उस सीन में उन्होंने उन्हें इतनी मजबूती से पकड़ रखा था कि दर्द सच में महसूस हो रहा था।

अमिताभ बच्चन की यह भावुक यादें सुनकर सेट पर मौजूद हर कोई भाव-विभोर हो गया। गौरतलब है कि धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में 'केबीसी 17' के मंच से उनके लिए कही गई ये बातें फैंस के लिए बेहद खास बन गई हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story