ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन की फिल्म निर्माताओं से अपील, मालदीव में किसी भी फिल्म की शूटिंग न करें
मालदीव के मंत्री द्वारा भारत की आत्मनिर्भरता की आलोचना के बाद मामला गरमा गया है। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान, श्रद्धा कपूर, रणवीर सिंह जैसे अभिनेताओं ने मालदीव में अपनी फिल्मों की शूटिंग करने से इनकार कर दिया है। इस बीच, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने फिल्म निर्माताओं से मालदीव में फिल्मों की शूटिंग न करने का अनुरोध किया है।
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल ने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। सुरेश ने कहा, 'कुछ दिन पहले मालदीव के मंत्री ने भारत के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था। फिर शुरू हुआ भारत बनाम मालदीव का ट्रेंड। इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में, मैं सभी फिल्म निर्माताओं से मालदीव का बहिष्कार करने का अनुरोध करता हूं। वहां किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं होनी चाहिए। साथ ही वहां छुट्टियां बिताने भी न जाएं। जो भी हमारे खिलाफ खड़ा होगा, हम उसके खिलाफ खड़े होंगे।
इससे पहले फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने भी मालदीव में फिल्मों की शूटिंग का विरोध किया था। उन्होंने फिल्म निर्माताओं से भारत में वैकल्पिक स्थान ढूंढने और वहां फिल्म की शूटिंग करने की अपील की।
क्या है पूरा मामला
मालदीव के तीन मंत्रियों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा और भारतीय नागरिकों के बारे में भी अपमानजनक टिप्पणी की थी। मालदीव के मंत्रियों ने कहा कि नरेंद्र मोदी केंद्र शासित प्रदेश को मालदीव के लिए एक वैकल्पिक पर्यटन स्थल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना के बाद सारा विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि सोशल मीडिया पर बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड होने लगा। कई भारतीयों ने मालदीव के लिए टिकट और होटल बुकिंग रद्द कर दी। बढ़ते विवाद को देखते हुए आखिरकार मालदीव सरकार ने संबंधित तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।