मेट गाला-2024 में आलिया भट्ट के देसी लुक ने खींचा ध्यान
अंतरराष्ट्रीय स्तर के सबसे भव्य फैशन इवेंट मेट गाला-2024 में अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शिरकत की। उन्होंने दूसरी बार इस इवेंट में हिस्सा लिया। इस साल आलिया ने बेहद खूबसूरत साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा। भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनकी काफी प्रशंसा की जाती है।
मेट गाला-2024 में आलिया भट्ट ने मिंट ग्रीन कलर की साड़ी पहनकर रैंप वॉक किया। आलिया ने सब्यासाची की डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी। इस पर फूल हाथ से सिले गए हैं और पूरी साड़ी हाथ से सिली गई है। इस साड़ी के साथ पहने गए ब्लाउज का गला पीछे से गहरा है और अंत में खूबसूरत धनुष बना हुआ है। इस साड़ी को 163 लोगों ने मिलकर बनाया है। इसे बनाने में कुल 1965 घंटे लगे। सब्यासाची मुखर्जी की टीम ने एक बार फिर बेहतरीन कलाकारी की है।
इस साड़ी में व्हाइट कार्पेट पर आलिया बेहद कॉन्फिडेंट नजर आ रही थीं। जब सभी कैमरे उन पर थे तो फैंस एक बार फिर उनकी मिलियन डॉलर स्माइल के दीवाने हो गए। आलिया की इस पोस्ट पर फैंस ‘इंडियन प्रिंसेस’ जैसे कमेंट्स कर रहे हैं। आलिया ने सचमुच एक राजकुमारी की तरह मेट गाला में धमाल मचाया।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।