फिल्म 'स्त्री-2' में अक्षय कुमार के कैमियाे काे दर्शेकों ने सराहा
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री-2' की चर्चा पिछले कुछ दिनों से हो रही है। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दरअसल, लोगों के उत्साह को देखते हुए मेकर्स ने 'स्त्री-2' को एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया और कुछ जगहों पर 14 अगस्त को नाइट शो रखे गए। अब नाइट शो देखने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पॉइलर शेयर कर बता रहे हैं कि उन्हें फिल्म कैसी लगी। तो आइए जानें सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के बारे में क्या कह रहे हैं...
दर्शकों ने बताया है कि फिल्म 'स्त्री-2' में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार गेस्ट स्टार की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं अक्षय कुमार के लुक की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। एक यूजर ने अक्षय की फोटो शेयर करते हुए कहा, 'अक्षय का कैमियो कमाल है।' एक अन्य यूजर ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा, 'एक मिनट के लिए आए और छा गए।' एक तीसरे यूजर ने कहा, 'अक्षय कुमार हॉरर कॉमेडी में वापस आ गए हैं। अब मजा आएगा।'
अक्षय कुमार के कैमियो के साथ-साथ दर्शक सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या फिल्म है भाई। मजा आ गया। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने बहुत अच्छा काम किया है। सभी कैमियो भी कमाल के हैं।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'श्रद्धा कपूर की एंट्री जबरदस्त है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'कॉमेडी बढ़िया है। थिएटर में हर कोई हंस रहा था। पंचलाइन भी अद्भुत हैं।'
पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'स्त्री 2' की चर्चा हो रही है। ये फिल्म 15 अगस्त को हर जगह रिलीज होने वाली है। लेकिन दर्शकों की दिलचस्पी को देखते हुए मेकर्स ने इसे कुछ जगहों पर 14 अगस्त को रिलीज कर दिया है। इस फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। तो अब हर कोई ये देखने के लिए एक्साइटेड है कि ये दूसरा पार्ट कितनी कमाई करता है। साथ ही फैंस इस बात से भी खुश हैं कि इस एपिसोड में अक्षय कुमार गेस्ट स्टार के तौर पर नजर आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनील सक्सेना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।