अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज के लिए तैयार
बॉलीवुड के सबसे यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में श्रॉफ और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। इस फिल्म में टाइगर के फैंस उनके जोश को देखने के लिए बेसब्र हैं। डायनामिक एक्टर ने इस खबर की घोषणा करने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया। उन्होंने पोस्ट किया, बड़े और छोटे से मिलने का समय हो गया है, बस तीन महीने बचे हैं। हमसे थिएटर में मिलें। बड़े मियां छोटे मिया ईद पर आ रहे हैं।''
बॉलीवुड के सबसे यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म के रिलीज की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे दर्शकों की उत्सुकता और बेसब्री बढ़ रही है। यह टाइगर की सिनेमेटिक स्किल के सेलिब्रेशन में बदल गई है। रोहित शेट्टी की ''सिंघम अगेन'' और सिद्धार्थ आनंद की मार्फ्लिक्स पिक्चर्स की ''रेम्बो'' जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जिसका निर्देशन रोहित धवन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।