राम मंदिर के बाद अक्षय कुमार ने हाजी अली दरगाह को दिया 1.21 करोड़ का दान
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में मुंबई में हाजी अली दरगाह पर चादर चढ़ाई और दरगाह के नवीनीकरण के लिए 1.21 करोड़ रुपये का दान भी दिया। अक्षय गुरुवार को सुबह निर्देशक मुदस्सर अजीज के साथ मुंबई में हाजी अली दरगाह गए। इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये का दान दिया था।
हाजी अली दरगाह ट्रस्ट और माहिम दरगाह ट्रस्ट के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अक्षय कुमार की दरगाह यात्रा का एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने दान के लिए अक्षय को धन्यवाद भी दिया है। इस मौके पर दरगाह के ट्रस्टियों ने अक्षय कुमार के दिवंगत माता-पिता, मां अरुणा भाटिया और पिता हरिओम भाटिया के लिए प्रार्थना भी की।
अक्षय कुमार की हाजी अली दरगाह जाते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इससे पहले अक्षय ने मुंबई में जरूरतमंद लोगों के लिए खाना उपलब्ध कराया था। उन्होंने मुंबई में अपने घर के बाहर लोगों को खाना दान किया था।
अक्षय कुमार के काम की बात करें तो इस साल उनकी तीसरी फिल्म 'खेल खेल में' रिलीज होने वाली है। उनकी पिछली फिल्में 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सरफिरा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली फिल्म 'खेल खेल में' में वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क और फरदीन खान हैं। 'खेल खेल में' 15 अगस्त को रिलीज हो रही है, उसी दिन श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की 'स्त्री 2' और जॉन अब्राहम-शार्वरी वाघ की 'वेदा' भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।