जेल से बाहर आने के बाद एल्विस यादव पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, फोटो वायरल
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। उन्हें मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लेते देखा गया। कुख्यात सांप जहर मामले में जमानत मिलने के बाद एल्विस सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। एल्विश की फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।
एल्विश ने बुधवार देर रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो पोस्ट की। फोटो में एल्विश सिद्धिविनायक के चरणों में आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। उनके साथ दोस्त राघव शर्मा और लवकेश कटारिया भी थे। दूसरी फोटो में एल्विश का पूरा परिवार नजर आ रहा है। इस फोटो में एल्विश के माता-पिता, दादी-दादी, बहन और जीजू सब साथ में नजर आ रहे हैं। एल्विश ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''माय बैकबोन।''
सांप के जहर मामले में नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश यादव को हिरासत में लिया था। एल्विश की संलिप्तता के सबूत मिलने का दावा करने के बाद पुलिस ने एल्विश को जेल भेजा। यह देखना है कि एल्विश का मामला क्या मोड़ लेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।