अनन्या की बहन के बेबी शॉवर सेरेमनी में पहुंचे बॉयफ्रेंड आदित्य कपूर, वीडियो वायरल

अनन्या की बहन के बेबी शॉवर सेरेमनी में पहुंचे बॉयफ्रेंड आदित्य कपूर, वीडियो वायरल
WhatsApp Channel Join Now
अनन्या की बहन के बेबी शॉवर सेरेमनी में पहुंचे बॉयफ्रेंड आदित्य कपूर, वीडियो वायरल


एक्ट्रेस अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे का बेबी शॉवर सेरेमनी कार्यक्रम मुंबई में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में चंकी पांडे के परिवार के साथ गौरी खान, बिपाशा बसु और कई अन्य लोग शामिल हुए। अलाना के इस इवेंट में अनन्या पांडे के बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी पहुंचे।

अलाना पांडे के बेबी शॉवर इवेंट में पहुंचे आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। अलाना के घर जाते समय आदित्य ने पैपराजी को पोज दिए। इस बार उन्होंने डेनिम शर्ट और ब्राउन पैंट पहना था। इंस्टाग्राम पर आदित्य का यह वीडियो शेयर किया गया है। इसमें पैपराजी को पोज देने के बाद आदित्य अलाना के घर गए। इस वीडियो के सामने आने के बाद आदित्य और अनन्या के रिश्ते पर आए कमेंट पर पांडे परिवार ने मुहर लगा दी है।

ऐसी अटकलें हैं कि अनन्या और आदित्य लगभग एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उनकी वेकेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। दोनों ने लैक्मे फैशन वीक में साथ रैंप वॉक किया था। अब भी वे बॉलीवुड के कई इवेंट्स में एक साथ शामिल होते हैं।

अलाना और इवोर मैकक्रे की बात करें तो वे कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने एक साल पहले 16 मार्च 2023 को मुंबई में शादी कर ली। अलाना चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी है। 28 साल की अलाना एक सोशल मीडिया स्टार हैं और काफी पॉपुलर हैं। उनके पति इवोर मैकक्रे एक वीडियोग्राफर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story