एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बढ़ी मुश्किलें
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की इससे परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की सुनवाई 11 नवंबर को होगी। इसके कारण शिल्पा शेट्टी विवादों के घेरे में हैं।
एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के मौके पर शिल्पा शेट्टी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थीं। यह कार्यक्रम 7 अक्टूबर को आयोजित किया गया था। इस बीच, शिल्पा कार्यक्रम स्थल में दाखिल हुईं जहां नागरिक बड़ी संख्या में एकत्र थे। परिणामस्वरूप, यातायात जाम से आम नागरिकों को भारी असुविधा हुई। कलमबाग चौक पर दो घंटे तक जाम रहने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान सिग्नल सिस्टम भी बंद हो गया था।
इन सभी मामलों से आम नागरिकों को काफी परेशानी हुई। शिल्पा शेट्टी के फैंस उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े। इसलिए वकील सुधीर कुमार ओझा ने एक्ट्रेस समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।