फिल्म 'एनिमल' के बारे में एक्ट्रेस सैयामी खेर ने दी बेबाक राय
रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'एनिमल' पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। 'एनिमल' का निर्देशन 'कबीर सिंह' फेम संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रही है और अब तक आठ सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म में रणबीर के साथ बॉबी देओल और तृप्ति डेमरी के अभिनय को काफी सराहा जा रहा है।
फिल्म की जितनी सराहना हो रही है, उतनी ही इसकी आलोचना भी हो रही है। आम दर्शकों से लेकर कई सेलिब्रिटीज भी फिल्म के बारे में खुलकर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस सैयामी खेर ने कमेंट किया है और अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस फिल्म को देखने के बाद सैयामी काफी निराश हो गईं और उन्होंने इस बारे में भी अपनी राय जाहिर की कि आखिर उन्हें यह फिल्म क्यों पसंद नहीं आई। इतना ही नहीं, समयति ने यह भी कहा है कि वह 'एनिमल' दोबारा देखने की बजाय रणबीर की दो फिल्में 'रॉकस्टार' और 'बर्फी' दोबारा देखना पसंद करेंगी।
सैयामी खेर ने कहा, 'कई लोगों ने मुझसे कहा कि आपको अपनी राय जाहिर नहीं करनी चाहिए, लेकिन मैं वास्तव में इस फिल्म को देखने के बाद बहुत परेशान हूं। हर निर्देशक को अपनी इच्छानुसार फिल्म बनाने का पूरा अधिकार है, लेकिन लोगों के प्रति आपकी भी कुछ जिम्मेदारी है। फिल्में लोगों को प्रभावित करने का एक बेहतरीन माध्यम हैं। किसी फिल्म में बुरे और धोखेबाज किरदार होना स्वाभाविक है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसे बुरे किरदारों का महिमामंडन करना सही है।'
उन्होंने कहा, 'इस फिल्म को देखकर मैं थोड़ा असमंजस में थी कि अगर हमारे दर्शक ऐसी फिल्में देख रहे हैं तो इन सबमें मैं खुद कहां हूं? इस फिल्म को न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी पसंद कर रही हैं और इसकी सराहना कर रही हैं। यह कि निर्देशक आपको थिएटर तक खींच लाया है, इसका मतलब है कि इसमें निश्चित रूप से कुछ अलग है, लेकिन मैं फिल्म में दिखाई गई कई चीजों से सहमत नहीं हूं। मैं ऐसी फिल्मों का बिल्कुल भी प्रशंसक नहीं हूं।' शाहरुख की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' रिलीज होने के बावजूद 'एनिमल' का क्रेज अभी कम नहीं हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।