जन्मदिन पर अभिनेत्री मलायका ने बताई अपनी सही उम्र
अभिनेत्री मलायका अरोड़ा बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। भले ही वह ही फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से वह हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने जन्मदिन के सेलीब्रेशन और अपनी सही उम्र का खुलासा किया है।
मलायका का सोमवार को जन्मदिन था। सोशल मीडिया पर दिनभर उनके प्रशंसकों और मनोरंजन उद्योग के दोस्तों का शुभकामनाएं देने का तांता लगा रहा। सभी को लगा कि यह उनका 50वां जन्मदिन है, लेकिन ऐसा नहीं है। सोमवार को उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में उम्र बताई है।
मलाइका ने बिना किसी भव्य समारोह के अपना जन्मदिन मनाया और खुद को समय दिया। उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह अपनी पसंदीदा जगह पर अपना पसंदीदा खाना खाती नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में उन्होंने साफ किया कि उनकी उम्र 50 नहीं बल्कि 48 साल है। उन्होंने लिखा कि उन्होंने अपना 48वां जन्मदिन मनाया। तो इतने समय तक हर कोई मलायका की उम्र को गलत मान रहा था। सभी की उस धारणा को खुद मलाइका ने दूर कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।