एक्ट्रेस जिया शंकर की मां की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

एक्ट्रेस जिया शंकर की मां की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
WhatsApp Channel Join Now
एक्ट्रेस जिया शंकर की मां की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती


एक्ट्रेस जिया शंकर फिल्म 'वादे' में नजर आई थीं। जिया की मां की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिया ने सभी से अपनी मां के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

जिया शंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हैलो, आशा है कि आप सभी अच्छे होंगे। मेरी मां सुरेखा गवली बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। वह बेहद बुरे हालात से गुजर रही हैं। मुझे आशा है कि आपकी प्रार्थनाएं चमत्कार करेंगी। कृपया मेरी मां के लिए प्रार्थना करें। अभी मुझे इसकी बहुत जरूरत है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। जिया की पोस्ट पर फैंस ने कमेंट कर उनका हौसला बढ़ाया है। एक ने लिखा, ''मेरी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं। 'आंटी जल्द ही ठीक हो जाएंगी।' एक अन्य ने लिखा, 'मेरी प्रार्थना आपकी मां के लिए है, हिम्मत मत न हारें।'

जिया शंकर ने बिग बॉस में अपने परिवार के बारे में खुलासा किया था। उसके पिता ने उन्हें, उनकी मां और उसके भाई को छोड़ दिया था। इसीलिए जिया और उनके भाई अपने पिता का नाम नहीं बताते। जब वह 13 वर्ष की थी, तब उसके माता-पिता का तलाक हो गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story