एक्ट्रेस हिना खान अस्पताल में भर्ती

एक्ट्रेस हिना खान अस्पताल में भर्ती
WhatsApp Channel Join Now


एक्ट्रेस हिना खान अस्पताल में भर्ती


टीवी की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान को तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिना के स्वास्थ्य को लेकर उनके फैंस में बैचेनी है।

हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने एक पोस्ट कर जानकारी दी कि वह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। पिछले कुछ दिनों से हिना की हालत काफी खराब थी। उन्हें बुखार आ रहा था। इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की है। उस फोटो मे थर्मामीटर पर हिना का बॉडी टेंपरेचर 102 डिग्री दिख रहा है। हिना थर्मामीटर वाली तस्वीर पर लिखा, मुझे हाई लेवेल बुखार है। चार रातें झेलनी पड़ीं, यह ऐसे कम नहीं होगा। लगातार 102-103 डिग्री, उफ़्फ़ अब बॉडी में कोई ताकत नहीं बची, यह दुखदायी है। हेल्थ अपडेट, उन सभी के लिए जो मेरे लिए चिंतित हैं, मैं वापस लौटूंगी, कृपया अपना प्यार भेजें।

हिना के काम की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' में नजर आएंगी। फिल्म को वर्ष 2024 के ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में हिना के रोल को काफी सराहा गया। इस फिल्म में हिना के साथ अनुष्का सेन, शोएब निकाश शाह, नमिता लाल, इनाम उल हक, प्रद्युम्न सिंह और जीतेंद्र राय भी अहम भूमिका में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story