शादी के बाद खुद गाड़ी चलाकर ससुराल पहुंची एक्ट्रेस आरती सिंह, वीडियो वायरल
एक्टर गोविंदा की भतीजी और मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। आरती ने दीपक चौहान से शादी कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इनमें से एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है।
आरती सिंह और दीपक चौहान ने 25 अप्रैल को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। शादी के बाद ससुराल वालों के जाते वक्त आरती को कार की स्टीयरिंग संभालते हुए देखा गया। वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में आरती अपने पति दीपक के साथ बैठी नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर फैंस ने भी खूब कमेंट किए हैं।
आरती ने शादी में खास लाल रंग का डिजाइनर लहंगा पहना था। दीपक शेरवानी सूट में नजर आए। उनकी शादी में कपिल शर्मा, अर्चना सिंह, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, तुषार कपूर, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकिता गुप्ता, शेफाली जरीवाला, देवोलीना भट्टाचार्जी जैसी हस्तियां शामिल हुईं। मतभेद भुलाकर गोविंदा भी अपनी भतीजी की शादी में शामिल हुए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।