फराह खान को लेकर एक्टर जायद खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा
बॉलीवुड वर्ष 2004 में अभिनेता शाहरुख खान की 'मैं हूं ना' फिल्म दर्शकों के सामने आई थी। यह फिल्म उस समय ब्लॉकबस्टर हुई थी। फिल्म में शाहरुख के साथ सुष्मिता सेन, अमृता राव और जायद खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान इस फिल्म के जरिए उन्होंने निर्देशन में डेब्यू किया था। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के सेट पर एक ऐसी घटना घटी थी, जब फराह ने गुस्से में जायद खान पर चप्पल फेंक दी थी।
फिल्म 'मैं हूं ना' में जायद खान ने शाहरुख के छोटे भाई का किरदार निभाया था। इस फिल्म में 'चले जी हवाएं' गाना जायद और अमृता राव पर फिल्माया गया था। गाने में सिंगल टेक शूट दिखाया गया था। हालांकि, जायद के लिए इसे शूट करना उतना आसान नहीं था जितना लगता है। इस शूट को करने के लिए उन्हें काफी मेहनत की।
एक इंटरव्यू में जायद ने बताया कि इस गाने के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि फराह ने उन पर चप्पल फेंक दी थी। इस गाने की शूटिंग के दौरान फराह बहुत गुस्से में थी। हम सभी ने समय के पाबंद होकर काम किया। सेट पर भी अनुशासित माहौल था। 400 फीट की ऊंचाई पर शूट करना बहुत मुश्किल था। इस गाने में अमृता का सीन शूट हो चुका था और कैमरा मेरी तरफ आने ही वाला था, लेकिन तभी एक डांसर गड़बड़ा गया, इसलिए मुझे नहीं पता था कि क्या करूं और मैंने तुरंत इसे काट दिया। उन्होंने आगे कहा, 'यह मेरी फिल्म है और मैं कट बोलूंगा', इस पर वह मुझ पर बहुत गुस्सा हो गईं। उन्होंने गुस्से में मेरे ऊपर चप्पल फेंक दी। इतना ही नहीं अपमानित भी किया। इसके बाद यूनिट कर्मियों ने बेहोश लड़के को उठाया और इलाज के लिए ले गए। इसके बाद दोबारा शूटिंग शुरू हुई।'
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।