सोनू सूद ने अरिजीत सिंह के लिए कहा- फतेह में अपनी मैजिकल वॉइस देने के लिए धन्यवाद
सोनू सूद के फैंस एक्टर की आगामी एक्शन फिल्म ''फतेह'' के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए सूद ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और फैंस को एक अपडेट दिया। उन्होंने फतेह के लिए अपनी ''मैजिकल वॉइस'' देने के लिए अरिजीत सिंह को धन्यवाद दिया। एक्टर ने सिंगर की तस्वीर शेयर की और लिखा, फतेह में अपनी मैजिकल वॉइस देने के लिए धन्यवाद, अरिजीत सिंह।
जैसा कि सूद अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ''फतेह'' की रिलीज के लिए तैयार हैं, फैंस न सिर्फ हॉलीवुड स्टाइल की एक्शन पैक्ड थ्रिलर का इंतजार कर सकते हैं, बल्कि अरिजीत सिंह की दिल को छू लेने वाली आवाज का एक सोलफुल म्यूजिकल ट्रीट भी देख सकते हैं।
शक्ति सागर प्रोडक्शन्स और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित यह फिल्म साइबर क्राइम की जटिलताओं और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें कुछ बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस भी दिखाए जाएंगे, जो हॉलीवुड स्टंट एक्सपर्ट ली व्हिटेकर की देखरेख में किए गए हैं। फतेह की शूटिंग भारत, अमेरिका, रूस और पोलैंड के साथ कई ग्लोबल लोकेशन्स पर की गई है। यह दर्शकों को सिनेमाई अनुभव देने का वादा करता है। सूद ने पहले कहा था कि फतेह की कहानी एक महत्वपूर्ण विषय है, जिस पर हर किसी का ध्यान चाहिए। फिल्म इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।