अभिनेता सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती, होगा घुटने का ऑपरेशन

अभिनेता सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती, होगा घुटने का ऑपरेशन
WhatsApp Channel Join Now


अभिनेता सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती, होगा घुटने का ऑपरेशन


बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपनी फिल्म हटके से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है, लेकिन अब उनकी सेहत को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। सैफ अली खान को सोमवार सुबह करीब 8 बजे कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टर ने बताया कि उनके घुटने का ऑपरेशन किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि एक्टर का कंधा भी फ्रैक्चर हो गया है। सैफ के साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी अस्पताल में हैं। साफ है कि घुटने में गंभीर चोट के कारण सैफ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके पीछे का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ की कमर और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है। सैफ की चोट के बारे में अभी तक उनके परिवार की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है। साथ ही डॉक्टरों द्वारा चोट का सही कारण नहीं बताए जाने से इस संबंध में अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story