शाहरुख़ खान को लेकर अभिनेता प्रमोद पाठक का बड़ा खुलासा

WhatsApp Channel Join Now
शाहरुख़ खान को लेकर अभिनेता प्रमोद पाठक का बड़ा खुलासा


शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनके प्रशंसक दूर-दूर तक फैले हुए हैं और बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर यह एक्टर लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। अब शाहरुख फिल्म 'रईस' में उनके को-स्टार के उनके बारे में दिए गए बयान के बाद खबरों में हैं।

वर्ष 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'रईस' में प्रमोद पाठक ने गुजरात के मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और प्रमोद पाठक ने शाहरुख खान के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है। इस वीडियो में पाठक कहते दिखे हैं, ''अक्सर ऐसा होता है कि शाहरुख खान का सुपरस्टार होना लोगों के दिमाग पर एक तरह का दबाव बना देता है। वह दूसरों को डराते नजर आ रहे हैं, लेकिन वह बहुत ही सरल हैं। वह जो भी भूमिका निभाते रहे हैं, वे उसी भूमिका में सेट पर आते हैं। उनका ध्यान केवल काम पर है।

पाठक ने कहा, शाहरुख के साथ काम करने की सबसे अच्छी बात यह थी कि उन्होंने मुझे कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि वह सुपरस्टार हैं। वह हमेशा मुझसे पूछते थे कि क्या मैंने जो सीन किया, वह अच्छा गया, क्या मुझे वह पसंद आया। वह दूसरों से उनकी राय पूछते थे और मुझे यह भी बताते थे कि वह क्या सोचते हैं। उनके साथ काम करना आसान है। उनमें सुपरस्टार होने का अहंकार बिल्कुल भी नहीं है। उनके साथ शूटिंग करना ऐसा लगता है जैसे दो किरदार एक साथ काम कर रहे हों।''

इस बीच पहले भी कई एक्टर्स को शाहरुख खान की तारीफ करते देखा गया है। कई एक्टर्स ने कहा है कि वह निजी जिंदगी में भी लोगों के साथ प्यार से पेश आते हैं। शाहरुख के काम की बात करें तो वह फिल्म 'जवान 2' और 'किंग' में नजर आएंगे। 2023 में रिलीज हुई फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

वर्ष 2017 में आई फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी अहम भूमिका में थीं। फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया था। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया। उस साल की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story