शो 'अजूनी' में अभिनेता पंकज धीर नए अवतार में दिखेंगे, डबल रोल होगा

WhatsApp Channel Join Now
शो 'अजूनी' में अभिनेता पंकज धीर नए अवतार में दिखेंगे, डबल रोल होगा


टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार पंकज धीर स्टार भारत के शो ‘अजूनी’ में नए अवतार में दिखेंगे, जो उनका डबल रोल होगा। यह किरदार जल्द ही कहानी में कई बड़े उतार-चढ़ाव लेकर आएगा, जिसे देखना दर्शकों के लिए रोचक होगा। पंकज धीर को अपने किरदार के मजबूत चित्रण के लिए हमेशा से दर्शकों के बीच सराहा जाता रहा है। इतना ही नहीं वे फिल्मों और धारावाहिकों में अपनी नकारात्मक किरदारों के लिए लोकप्रिय हैं।

शो ‘अजूनी’ में पंकज धीर एक मास्टर जी के किरदार में नज़र आने वाले हैं। पंकज धीर का नया किरदार कहानी में कई तार जोड़ने वाला है, जिससे राजवीर और अजूनी को कई नई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक से भले दो वाली कहावत टीवी और फिल्मों में कलाकारों के डबल रोल से भी सिद्ध होती है। यह फॉमूला खूब चला है और इससे दर्शकों के एंटरटेनमेंट में डबल तड़का भी लगता है। सलमान खान की जुड़वा, अमिताभ बच्चन की डॉन जैसी कई फिल्मों ने इस एक्स फेक्टर को साबित भी किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनीत

Share this story