अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने बताई दोबारा शादी करने की असली वजह, वीडियो वायरल

WhatsApp Channel Join Now
अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने बताई दोबारा शादी करने की असली वजह, वीडियो वायरल


बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी की इस समय हर तरफ चर्चा हो रही है। इनकी शादी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आ रही हैं। बॉलीवुड के विलेन कहे जाने वाले आशीष विद्यार्थी ने दूसरी बार शादी की है। आशीष विद्यार्थी ने रुपाली बरुआ के साथ शादी के बंधन में बंधने के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत की। अब उन्होंने विस्तार से बताया है कि उन्होंने दोबारा शादी क्यों की और उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई।

आशीष विद्यार्थी ने हाल ही में फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने तलाक, शादी, शादी की उम्र और पहली पत्नी से प्रेम कहानी के बारे में बताया है। इस बार उन्होंने अपने फैंस को ये भी बताया है कि उनकी उम्र 60 साल नहीं बल्कि 57 साल है।

उन्होंने इस वीडियो में कहा, “मैंने अपनी पत्नी राजोशी बरुआ उर्फ पीलू विद्यार्थी को तलाक दे दिया है। उसके बाद कहीं न कहीं मुझे लगा कि मुझे दूसरी शादी कर लेनी चाहिए। क्योंकि मेरा मन मुझसे कह रहा था कि मुझे अपनी बाकी की जिंदगी अपने पार्टनर के साथ बितानी चाहिए। मैं इसके बारे में सोचने लगा। इस सोच के समय, मैं 55 साल का था और मैंने दृढ़ निश्चय कर लिया था कि मुझे फिर से शादी करनी है। फिर रुपाली बरुआ मेरी जिंदगी में आईं। हम आपस में बातें कर रहे थे। चैटिंग के कुछ दिन बाद हम एक दूसरे से मिले। इसके बाद हमें अहसास हुआ कि हमारे रिश्ते में दोस्ती से बढ़कर भी कुछ है। उस समय हमें लगा कि हम जीवन में पति-पत्नी के रूप में एक साथ आ सकते हैं और हमने शादी करने का फैसला किया।

इस बीच, आशीष और उनकी पहली पत्नी राजोशी का 23 साल का एक बेटा है। आशीष की दूसरी पत्नी गुवाहाटी की रहने वाली हैं और वह बिजनेसमैन हैं। वह कोलकाता में एक अपस्केल फैशन स्टोर चलाती हैं।

हिन्दुस्थान सामाचार/ लोकेश चंद्रा/दधिबल

Share this story