सनी लियोन के साथ शानदार केमिस्ट्री में दिखे अभिषेक सिंह
अभिनेता बने अभिषेक सिंह मनोरंजन की दुनिया के सबसे होनहार और महत्वाकांक्षी नामों में से एक हैं। दिल्ली क्राइम वेब सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस ने लोगों पर एक गहरी छाप छोड़ी है। अभिषेक ने कई हिट म्यूजिक वीडियो जैसे ''याद आती है'' और ''काली काली जुल्फो के'' में लीड रोल प्ले करके लोगों के दिलों को जीता है। अब एक और म्यूजिक वीडियो ''थर्ड पार्टी'' के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिसमें उनकी जोड़ी सनी लियोन के साथ बनी हैं।
इस गाने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके बोल खुद अभिषेक सिंह ने लिखे हैं और गाने को अपनी आवाज दी हैं और कंपोजिशन भी उन्हीं का हैं। ऐसे में यह वास्तव में अभिषेक के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि उन्होंने गाने के लिए गायक, गीतकार और संगीतकार के रूप में अपना योगदान दिया है।
इस गाने के पीछे के विचार के बारे में बात करते हुए अभिषेक सिंह ने कहा, हर बार जब मैं अपने दोस्तों के साथ पार्टी करता था, वो मुझसे कहते थे कि हम साथ में पार्टी करेंगे, यह हमारी एक्सक्लूसिव पार्टी होगी और कोई भी थर्ड पार्टी (आउटसाइडर) इसमें शामिल नहीं होगी। इस पर बेस्ड थीम पर पहले भी बात नहीं हुई है और मुझे उम्मीद है कि यह आज के युवाओं के साथ मेल खाएगा।''
इस पार्टी ट्रैक के लिए अभिषेक सिंह ने प्रमुख म्यूजिक लेबल टी-सीरीज के साथ हाथ मिलाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा
/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।