बेटी की शादी में आमिर खान ने जीता दिल, नेटिज़न्स की तारीफ का वीडियो वायरल

बेटी की शादी में आमिर खान ने जीता दिल, नेटिज़न्स की तारीफ का वीडियो वायरल
WhatsApp Channel Join Now


बेटी की शादी में आमिर खान ने जीता दिल, नेटिज़न्स की तारीफ का वीडियो वायरल


बेटी की शादी में आमिर खान ने जीता दिल, नेटिज़न्स की तारीफ का वीडियो वायरल


आमिर खान की लाडली बेटी आइरा अब शिखरे परिवार की बहू बन गई हैं। आइरा और नूपुर शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने रजिस्टर्ड तरीके से शादी की। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आमिर खान का एक वीडियो काफी पॉपुलर हो गया है। इस वीडियो में आमिर का एक्शन देखने के बाद नेटिजन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।

आमिर का वीडियो पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में आमिर बेटी की शादी में आए पैपराजी से हाथ मिलाते और उनका शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते भी नजर आए। पैपराजी के प्रति व्यवहार को लेकर आमिर की जमकर तारीफ हो रही है। आमिर के इस वायरल वीडियो पर नेटिज़ेंस ने खूब रिएक्शन दिए हैं। नेटिज़ेंस ने आमिर के वीडियो पर ‘इसे कहते है रिस्पेक्ट करना’, ‘बहुत अच्छा’, ‘बड़े दिल वाला’ जैसी कई प्रतिक्रियाएं दी हैं।

आमिर खान के दामाद नूपुर पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर और डांसर हैं। उन्हें फिटनेस एक्सपर्ट और कंसल्टेंट के तौर पर जाना जाता हैं। आइरा और नूपुर की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई। उस वक्त नूपुर आमिर को ट्रेनिंग देने के लिए उनके घर आते थे। वहीं दोनों की मुलाकात हुई। फिर आइरा और नूपुर के बीच अच्छी दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story