ऋचा चड्ढा-अली फजल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान
बॉलीवुड की लोकप्रिय और चर्चित जोड़ी ऋचा चड्ढा और अली फ़ज़ल अब जल्द ही एक नई भूमिका में नजर आएगा। पिछले साल यह दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। अब इस कपल के घर एक प्यारा सा नन्हा मेहमान आने वाला है। हाल ही में इस कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वे माता-पिता बनने वाले हैं।
अली फज़ल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर यह खबर अपने फैंस के साथ शेयर की। अली ने एक कागज के टुकड़े पर 1 1=3 लिखा और घोषणा की कि वे माता-पिता बनने वाले हैं। साथ ही उन्होंने इस फोटो पर कैप्शन भी दिया कि एक छोटे से दिल की धड़कन आज हमारी जिंदगी की सबसे तेज आवाज बन गई है।इस बीच इस जोड़ी की इस समय सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों तक पर जमकर चर्चा हो रही है। मशहूर हस्तियों के लिए हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।