विश्व सेन, निवेथा पेथुराज-स्टारर फिल्म का टाइटल रिलीज किया गया
Mar 9, 2022, 14:13 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
हैदराबाद, 9 मार्च (आईएएनएस)। विश्व सेन और निवेथा पेथुराज की नई फिल्म का टाइटल दास का धुमकी है। दोनों अपनी हिट फिल्म पागल के बाद दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म बुधवार को हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में लॉन्च हो रही है। खबर यह भी है कि दास का धुमकी की शूटिंग 14 मार्च से शुरू होगी।
कराटे राजू द्वारा निर्मित फिल्म का निर्देशन नरेश कुप्पिली वनमाये क्रिएशंस और विश्वसेन सिनेमाज बैनर तले करेंगे। प्रसन्ना कुमार बेजवाड़ा ने फिल्म की कहानी और संवाद प्रदान किए हैं।
एक अनोखी कहानी के साथ एक कॉमेडी थ्रिलर बनने के लिए तैयार, दास का धुमकी के साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है।
तकनीकी टीम की बात करें तो, दिनेश के बाबू सिनेमैटोग्राफी विभाग संभाल रहे हैं, जबकि लियोन जेम्स संगीत दे रहे हैं। अनवर अली दास का धुमकी के संपादक हैं।
--आईएएनएस
एमएसबी/आरजेएस

