यशोमती मैया के नंदलाला की कास्ट में शामिल हुईं नेहा सरगम
Apr 25, 2022, 18:01 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। डोली अरमानों की की अभिनेत्री नेहा सरगम नए शो यशोमती मैया के नंदलाला में यशोदा की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नेहा रामायण, महाभारत और अतीत में कई अन्य प्रसिद्ध पौराणिक शो का हिस्सा रही हैं। वे कहती हैं कि हम सभी कान्हा की कहानियों को देखते और सुनते हुए बड़े हुए हैं, इसलिए मेरे लिए इस तरह की भूमिका निभाना रोमांचक है।
वह आगे कहती हैं कि यशोदा मैया और कान्हा के बीच एक अलग नजरिए से साझा किए गए बंधन को फिर से देखना एक बड़ी सीख है।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द यशोमती मैया के नंदलाला का प्रसारण किया जाएगा।
--आईएएनएस
एमएसबी/एएनएम

