मीत में लालची और चालाक महिला का किरदार निभाएंगी अस्मिता शर्मा
Jul 19, 2022, 14:52 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। मन के आवाज प्रतिज्ञा की अभिनेत्री अस्मिता शर्मा लोकप्रिय डेली सोप मीत के कलाकारों में शामिल हो गई हैं। इसमें वह एक मजबूत हरियाणवी महिला, बर्फी देवी की भूमिका निभा रही हैं, जो लालची और जोड़-तोड़ करने वाली है। मीत हुड्डा (आशी सिंह) की कहानी के इर्द-गिर्द घूमने वाले इस शो में अस्मिता की एंट्री के साथ और दिलचस्प मोड़ और घटनाएं होंगी।
अस्मिता कहती हैं, मैं अपने पूरे करियर में हमेशा अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए उत्सुक रही हूं। मीत में मैं एक मजबूत इरादों वाली और चालाक हरियाणवी महिला का किरदार निभा रही हूं, जो स्वभाव से बहुत ही दबंग और लालची है।
अभिनेत्री ने शो के कलाकारों के साथ अपना काम करने का अनुभव साझा किया और आगे कहा, मैं मीत का हिस्सा बनकर खुश हूं और शो के कलाकारों ने खुले हाथों से मेरा स्वागत किया। उनके साथ शूटिंग करना अब तक वास्तव में मजेदार रहा है।
मीत जी टीवी पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
पीटी/एएनएम

