बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का दबदबा कायम

WhatsApp Channel Join Now
बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का दबदबा कायम


रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। रिलीज के बाद से ही फिल्म हर दिन कामयाबी की नई ऊंचाइयों को छू रही है। दूसरे हफ्ते में एंट्री के बावजूद भी इसकी रफ्तार जरा भी कम नहीं हुई है। वीकेंड के बाद कारोबारी दिनों में भी फिल्म की कमाई शानदार बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को दर्शकों का खास साथ नहीं मिल पा रहा है और वह 'धुरंधर' के सामने पूरी तरह फीकी पड़ती नजर आ रही है।

बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का दबदबा

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 'धुरंधर' ने रिलीज के 11वें दिन (सोमवार) को करीब 29 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल घरेलू कमाई 379.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने रिकॉर्ड तेजी से 579.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस आंकड़े के साथ 'धुरंधर' साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। हालांकि, दुनियाभर की कमाई के मामले में यह अभी 'छावा' (807.91 करोड़) और 'कांतारा: चैप्टर 1' (852.25 करोड़) से पीछे है।

कपिल शर्मा की फिल्म का खराब हाल

दूसरी ओर कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2' बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है। फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन महज चार दिनों में ही इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इससे पहले तीसरे दिन फिल्म ने 2.9 करोड़, दूसरे दिन 2.5 करोड़ और पहले दिन 1.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब तक फिल्म की कुल कमाई केवल 8.15 करोड़ रुपये ही हो पाई है, जो इसके कमजोर प्रदर्शन की कहानी बयां करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story