दिव्या अग्रवाल म्यूजिक वीडियो नई नई नई में आएंगी नजर, सिंगर रीको के साथ करेंगी काम

WhatsApp Channel Join Now
दिव्या अग्रवाल म्यूजिक वीडियो नई नई नई में आएंगी नजर, सिंगर रीको के साथ करेंगी काममुंबई, 18 मई (आईएएनएस)। बिग बॉस ओटीटी फेम दिव्या अग्रवाल जल्द ही नए म्यूजिक वीडियो नई नई नई में नजर आएंगी। इस म्यूजिक वीडियो में बच्चन का प्यार सिंगर रीको भी दिखाई देंगे।

हाल ही में दिव्या अग्रवाल ने करण कुंद्रा बेचारी गाने में काम किया था। इस गाने को लिए उन्हें काफी सराहना मिल रही है।

अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर दिव्या अग्रवाल का कहना है कि मैं इस गाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। रिको के साथ काम करना बेहद शानदार था। हमें साथ में काम करते हुए काफी मजा आया।

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, मेरी कोशिश होती है, मैं अलग-अलग प्लेट्फॉर्मस पर काम करूं। चाहे वह म्यूजिक वीडियो हो या रियलिटी शो या फिर वेब स्पेस। नई नई नई उन सभी म्यूजिक वीडियो से अलग है जो मैंने पहले किया है।

वहीं सिंगर रीको ने भी दिव्या के साथ अपने काम के अनुभव को शेयर किया।

रीको ने कहा, मैंने दिव्या का काम पहले देखा है। जब मुझे बताया गया कि वह गाने के लिए बोर्ड पर हैं, तो मैं उनके साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड था। दिव्या एक मेहनती लड़की है और उसके साथ काम करना मेरे लिए खुशी की बात थी।

बादशाह के गाने बचपन का प्यार में अपनी आवाज देने के बाद रिको को काफी लोकप्रियता हासिल हुई।

उनका पहला गाना बिंगो 2 था, वह भी सुपरहिट रहा था।

नई नई नई के बारे में बात करते हुए सिंगर कहते हैं, नई नई नई में ऐसी भावनाओं को दिखाया गया है, जो एक रिश्ते के खत्म होने के बाद होती है। यह गाना उन सभी के दिल में बस जाएगा, जिनका कभी दिल टूटा है। मैं उत्साहित हूं कि गाने को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

नई नई नई जुगनू यूट्यूब चैनल और अन्य सभी प्रमुख ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

--आईएएनएस

पीके/एएनएम

Share this story