अब स्वर्ण मंदिर से पैदल की दूरी पर ही मिल जाएगा होटल

WhatsApp Channel Join Now
अब स्वर्ण मंदिर से पैदल की दूरी पर ही मिल जाएगा होटल नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस लाइफ)। एस्पायर हॉस्पिटैलिटी ग्रुप ने एक नवनिर्मित होटल ‘कंट्री इन हॉल आॅफ हेरिटेज, अमृतसर’ के शुभारंभ की घोषणा की है, जो स्वर्ण मंदिर से पैदल दूरी पर ही है।
44 कमरों वाला यह होटल सभी गेट परिसर के भीतर लोकप्रिय हॉल बाजार में स्थित है, जो विश्व प्रसिद्ध स्थलों स्वर्ण मंदिर और जलियांवाला बाग से सिर्फ 800 मीटर की दूरी पर है। होटल में सभी आधुनिक सुविधाओं का लुत्फ उठा सकते हैं, जैसे- समकालीन आंतरिक सज्जा, आधुनिक सुविधाएं और खाने की अलग-अलग डिश अपका रुचि में चार चांद लगा देगी। हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशन और दुर्गियाना मंदिर, गोबिंदगढ़ किला, विभाजन संग्रहालय और हॉल बाजार मार्केट जैसे प्रमुख आकर्षणों के करीब, होटल में रहने और अनुभव करने और अमृतसर के जीवंत शहर को देखने के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है। होटल लॉन्च के दौरान बोलते हुए एस्पायर हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के मुख्य परिचालन अधिकारी, अखिल अरोड़ा ने कहा, ‘‘हमें भारत के सबसे प्रतिष्ठित तीर्थस्थलों में से एक - अमृतसर में अपनी एंट्री की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। अमृतसर में धार्मिक और अवकाश पर्यटन दोनों फलफूल रहे हैं और होटलों की मांग पहले से कहीं अधिक है। होटल के केंद्रीय स्थान, गर्मजोशी से भरे आतिथ्य और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सेवा के साथ, मुझे विश्वास है कि यह कुछ ही समय में मेहमानों के लिए पसंदीदा विकल्प बन जाएगा।’’ ‘‘हम एस्पायर हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के साथ साझेदारी करके खुश हैं। हमें यकीन है कि संचालन कौशल, सेवा मानकों और हार्दिक आतिथ्य, जिसके लिए कंट्री इन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ब्रांड जाना जाता है, यहां आने वाले मेहमानों को ये एक अच्छा अनुभव मिलेगा।’’ --आईएएनएस पीजेएस/एसजीके

Share this story