Sawan Date 2024: अगले महीने से शुरू हो रहा है सावन, नोट कर लें सोमवार, मंगला गौरी और शिवरात्रि व्रत की डेट
हर साल आषाढ़ महीने का पूर्णिमा तिथि से भगवान शिव का प्रिय माह सावन शुरू होता है। सावन की पहली तिथि कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा होती है। सावन को श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता है। सावन माह में सोमवार व्रत, मंगला गौरी व्रत और सावन शिवरात्रि बेहद महत्वपूर्ण मानी गई है। वैसे तो सावन का पूरा महीना भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है, लेकिन सावन सोमवार का व्रत भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए हर दिन से विशेष माना जाता है। इस साल 2024 में सावन महीने की शुरुआत सोमवार व्रत से हो रही है और समापन भी सोमवार व्रत से ही होने वाला है। आइए जानते हैं कि इस साल सावन माह कब से शुरू है, सावन सोमवार व्रत कब है, साथ ही सावन शिवरात्रि और मंगला गौरी व्रत कब-कब है?
कब से शुरू हो रहा है सावन 2024?
इस साल 2024 में सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई दिन सोमवार से होगी। पंचांग के अनुसार, सावन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 जुलाई को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट से शुरू होगी और यह प्रतिपदा तिथि 22 जुलाई सोमवार को दोपहर 01 बजकर 11 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर सावन महीना 22 जुलाई से लग जाएगा। प्रीति योग और श्रावण नक्षत्र में सावन महीने की शुरुआत होने वाली है। सावन के पहले दिन प्रीति योग सुबह से लेकर शाम 05 बजकर 58 मिनट तक है। वहीं, श्रावण नक्षत्र सुबह से लेकर रात 10 बजकर 21 मिनट तक है। सावन का समापन 19 अगस्त को होगा।
सावन में सोमवार व्रत कब है?
इस साल सावन में 5 सोमवार व्रत पड़ेंगे। सावन का पहला सोमवार व्रत 22 जुलाई को रखा जाएगा और पांचवां सावन सोमवार व्रत 19 अगस्त को होगा। आइए नीचे देखें सावन सोमवार व्रत की लिस्ट-
1. सावन पहला सोमवार व्रत- 22 जुलाई
2. सावन दूसरा सोमवार व्रत- 29 जुलाई
3. सावन तीसरा सोमवार व्रत- 5 अगस्त
4. सावन चौथा सोमवार व्रत- 12 अगस्त
5. सावन पांचवां सोमवार व्रत – 19 अगस्त
सावन में मंगला गौरी व्रत कब-कब है?
इस साल सावन में 4 मंगला गौरी व्रत पड़ने वाले हैं। पहला मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई को और अंतिम मंगला गौरी व्रत 13 अगस्त को है। आइए जानते हैं सावन मंगला गौरी व्रत की तारीख-
1. सावन पहला मंगला गौरी व्रत- 23 जुलाई
2. सावन दूसरा मंगला गौरी व्रत- 30 जुलाई
3. सावन तीसरा मंगला गौरी व्रत- 6 अगस्त
4. सावन चौथा मंगला गौरी व्रत- 13 अगस्त
सावन शिवरात्रि 2024 कब है?
इस बार की सावन शिवरात्रि 2 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को पड़ रही है। वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त दोपहर 03 बजकर 26 मिनट से शुरू होगी जो कि 3 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर खत्म होगी। निशिता मुहूर्त के आधार पर सावन शिवरात्रि 2 अगस्त को ही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।