Pitru Paksha 2023 Upay: वास्तु दोष से पाना चाहते हैं निजात तो पितृ पक्ष में करें ये आसान उपाय

वर्तमान समय में हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण पितृ पक्ष चल रहा है। पितृ पक्ष की अवधि में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने से वैदिक पंचांग के अनुसार 29 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है और इसका समापन 14 अक्टूबर के दिन होगा। बता दें कि पितृ पक्ष की अवधि में श्राद्ध कर्म, तर्पण, पिंडदान इत्यादि कर्मों का विशेष महत्व है। मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष के दौरान पितर अपने परिवार के सदस्यों से मिलने धरती लोक पर आते हैं। ऐसे में इस दौरान साधकों को वास्तु से जुड़े नियमों का भी पालन करना चाहिए। मान्यता है कि इन नियमों का पालन करने से न केवल वास्तु दोष दूर होता है बल्कि पितर भी प्रसन्न होते हैं। आइए जानते हैं पितृ पक्ष से जुड़े कुछ विशेष नियम।
प्रवेश द्वार पर करें ये बदलाव
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का प्रवेश द्वार सबसे मुख्य स्थान होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहीं से सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश द्वार हर समय साफ-सुथरा साफ-सुथरा रहे और रोजाना इस स्थान पर जल का छिड़काव करें। ऐसा करने से न केवल वास्तु दोष दूर होता है बल्कि पितर भी प्रसन्न होते है।
धन आपूर्ति के लिए करें ये काम
वास्तु शास्त्र में दिशा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। बता दें कि घर पर तिजोरी रखते समय दिशा का विशेष ध्यान रखें। माना जाता है कि घर की दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में तिजोरी रखने से आर्थिक संकट दूर होने लगता है। साथ ही ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इन जगहों पर लगाएं पितरों की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पितरों की तस्वीर लगाने से पहले भी दिशा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। बता दें कि पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उनकी तस्वीर दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए। ऐसा करने से वास्तु दोष का प्रभाव भी कम होने लगता है। इस बात का भी ध्यान रखें कि उनकी तस्वीर को रसोई, बैडरूम या पूजा घर जैसी जगहों पर ना लगाएं। ऐसा करने से पितर नाराज हो जाते हैं।
जरूर करें ये काम
धार्मिक मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान और इसके बाद तक रोजाना शाम के समय दक्षिण दिशा में दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है और पितर भी प्रसन्न होते हैं। साथ ही वास्तु दोष का प्रभाव समय के साथ कम होने लगता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।