Pitru Paksha 2023: पितरों को प्रसन्न करने के लिए बचा है बस कल का दिन, इन अचूक उपायों को करने से घर में लगेगा धन भंडारौ

भाद्रपद मास के पितृ पक्ष को अपने-अपने पितरों को याद कर उन्हें तर्पण और श्राद्ध करने के लिए जाना जाता है। 16 दिनों तक चलने वाले भाद्रपद मास के अब केवल कल का दिन बचा है यानि 14 अक्टूबर का दिन। यदि किसी भी व्यक्ति पर किसी प्रकार का पितृ दोष की समस्या है तो वह 14 अक्टूबर को इन अचूक उपायों से ना केवल दोष से मुक्ति पा सकता है बल्कि साल भर उसे धन वैभव की प्राप्ति होगी। आइये जानते हैं वो उपाय -
पितृपक्ष के आखिरी दिन में माता लक्ष्मी को पूजा के समय खीर का भोग जरूर लगाना चाहिए। साथ ही एक ब्राह्मण को भी भोग के रूप में खीर जरूर दें। यह उपाय बहुत ही फलदायी है।
पितृपक्ष के आखिरी दिनों में किसी सुहागन महिला को भोजन कराना चाहिए। इसके अलावा फल और अन्न का दान जरूर करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितृपक्ष के आखिरी दिनों में लोटे में जल लेकर उसमे काला तिल डालकर दक्षिण दिशा में मुंह कर के सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
पितरों की मुक्ति की प्रार्थना करते हुए भगवान शिव को पंचामृत चढ़ाकर उनका अभिषेक करें।
इस दिन व्यक्ति को किसी गाय, कुत्ते या फिर कौओं को भोजन कराना चाहिए। इसके अलावा भोजन का अंश निकाल लें और सुनसान जगह पर छोड़ कर बिना देखे वापस आ जाएं।
इस दिन अपने अपने पितरों का ध्यान करना चाहिए साथ ही कम से कम एक ब्राह्मण को भोजन जरूर कराएं। फिर शाम के समय एक दीपक जलाकर घर के बाहर दक्षिण दिशा में रखें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।