Jagannath Rath Yatra 2024: कब निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, जानिए तिथि और समय

WhatsApp Channel Join Now

सनातन धर्म में भगवान जगन्नाथ की उपासना पूर्ण श्रद्धा भाव से की जाती है। बता दे कि ओडिशा राज्य के पूरी नामक नगर में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में प्रत्येक वर्ष आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है। इस दिन भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा विशाल रथों पर विराजमान होकर नगर का भ्रमण करते हैं। आइए जानते हैं, इस वर्ष कब निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा?

m

जगन्नाथ रथ यात्रा 2024 तिथि
वैदिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 07 जुलाई सुबह 04:24 पर शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 08 जुलाई सुबह 04:59 पर होगा। हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और उत्सव के लिए उदया तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा 07 जुलाई 2024, रविवार के दिन निकल जाएगी। 

m

नगर भ्रमण कर कहां जाते हैं भगवान जगन्नाथ
बता दें कि आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण कर अपने मौसी के घर गुंडिचा मंदिर जाते हैं और 08 दिवस तक यहां विश्राम करने के पश्चात वापस जगन्नाथ मंदिर में लौट आते हैं। इसे बहुदा यात्रा के नाम से जाना जाता है। आषाढ़ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन इस यात्रा का आयोजन किया जाता है। बता दें कि भगवान जगन्नाथ अपने निवास स्थान पर देवशयनी एकादशी से पहले लौट आते हैं और इसके बाद श्री हरि चार महीने के लिए विश्राम के लिए चले जाते हैं। 

Share this story